Hello friends, आज मैं आप सबके लिए दिया और बाती हम टाइटल सॉन्गलिरिक्स जिनको हिंदी में समज आए वह हिंदी में पढ़े जिन को इंग्लिश में समझ में आए वह इंग्लिश में पड़े बल्कि हिंदी और इंग्लिश दोनों में दीया और बाती का टाइटल सॉन्ग बहुत ही बढ़िया आता है और मैं आप सबको एक रिक्वेस्ट करता हूं कि आप उनका लिरिक्स अच्छे से पढ़े ताकि आप पूरी तरह वह शब्द क्या है? कैसे हैं? और कैसे उन्होंने गाया है वह आपको पता चल जाएगा।
दिया और बाती हम टाइटल सॉन्ग:- कैलाश खेर, शोभा मुद्गल
दिया और बाती हम सोंग क्रेडिटसिंगर :-
कैलाश खेर और शुभा मुद्गल
तू सूरज मैं सांझ पियाजी मारे सपनों की तू परवाज़ पियाजी
थारो मारो मिलन ऐसो लागे रे साथी जैसो दीया और बाती हम हूँ… दीया और बाती
हम मैं जो चलूँ तो संग चलो जी मोरे पिया मोरे पिया मेरी खुशियों में यूँ रंग भरो जी पिया मोरे पिया तुमने जो देखे सपने सुहाने उन सपनों को अपना बनाने
तू धड़कन मैं जान पियाजी मारे होटों की तू मुस्कान पिया थारो मरो मिलन ऐसो लगे रे साथी जैसो दीया और बाती हूँ… दीया और बाती हम
तुम जो संग हो लागे है मुझको सारा जहाँ अपना मुझे मिलके चलेंगे है ये कसम जो साथ तेरा मुझको मिली
राहों से कांटे हम चुन लेंगे धुप में छाया बनके चलेंगे जग से निराला होगा साथ पियाजी मारे सपनों की तू परवाज़ पिया थारो मारो मिलन ऐसो लागे रे साथी जैसो दीया और बाती हूँ… दीया और बाती हम
दीया और बाती हम इस सीरियल में मुख्य किरदार
सूरज राठी:- अनास रशीद
संध्या राठी:- दीपिका सिंह
सबका लिरिक्स और स्पेशली सॉन्ग का लिरिक्स मुझे बहुत ही अच्छा लगा इसलिए मेरे से पहले डाल रहा होगा कि मैं नहीं यह सब मतलब भजन या फिल्मी सोंग्स का लिरिक्स पहले डालने वाला था पर मुझे बहुत ही अच्छा लगा इसलिए मैंने डाल दिया और मेरे यहां के सभी लोगों को यह बहुत ही पसंद आया है मुझे उम्मीद है कि आप को भी यह पसंद आ जाएगा
इनका है और बहुत लोगों ने इस सीरियल को पसंद किया है और छह 7 साल तक या उससे ज्यादा यह सीरियल चला है और आगे भी चलने वाला था पर थोड़े समय बाद दीया और बाती के टीआरपी कम होते गए और इसी वजह से दीया और बाती हम सीरियल खेल समाप्त हो गया पर उनका टाइटल सॉन्ग यानी दिया और बाती हम टाइटल सॉन्ग लििरिक्स बहुत लोगों को पसंद आया और आज भी लोगों को पसंद आ रहा है इसमें कोई शक नहीं।
दिया और बाती टाइटल सॉन्ग इंग्लिश में।
Tu suraj main darlingo Your Dream of your dreams, Piaji.
Tharo hit milan aiso lage re saathi jaiso
Diya aur baati hum… diya aur baati hum ..
I go then I go with you if drank more color in my happiness.
If I More drank what you dreamed Make hose dreams yours.
You beat me, my love Hoton ki tu smia pyaar taro die milan aiso lage re.
Saathi jaiso diya aur baati hoon… diya aur baati hum. You are with me, where I am
Apne me, milke chalne hai yeh kasam jo saath tera I got it, we will pick thorns along the road
The shadow will be formed in the sun, the sky will be unique mare sapne ki tu parvaz piya
Tharo hit milan aiso lage re saathi jaiso diya aur baati hoon… diya aur baati hum
मुझे पता है कि English में इसका थोड़ा समझ में नहीं वक्त लगता है पर जिनको English समझ आती है उनके लिए ही मैंने यह सब किया है ताकि हिंदी में जिन को समझ में आएगा हिंदी में भेज इंग्लिश में समझ में हो इंग्लिश में पड़े।
Comments
Post a Comment