Teri aankhon mein - Darshan Rawal and Neha Kakkar Lyrics Singer Darshan Rawal and Neha Kakkar Music Manan Bharadwaj Song Writer Kumaar ओ हो.. ओ हो.. हाँ कर दे ना छोटी मोटी गलतियों को माफ़ इतना सा बस एहसान कर दे कर दे ना छोटी मोटी गलतियों को माफ़ इतना सा बस एहसान कर दे तू जो है नाराज मेरी साँसें ना चले मान जा तू जीना ये आसान कर दे तू खोल मेरे दिल को और ले ले तलाशी कोई भी मिलेगा न तेरे सिवा तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या ओ हो.. ओ हो.. ना ना ना… भरके रखती हूँ जेबें मैं दिल के अपने बोल कितना तू मांगे उधार जिन्ना पर चाहे दूंगी तू मांगे तो सही बोल कितना तू मांगेगा प्यार बैठा है गुस्सा तेरी नाख पे ऐसे धोखा दिया तुझको मैंने छोड़ दिया जैसे मर के भी छोडूं ना तू मानेगा कैसे निकाल ना जुबान से ऐसे मरने की बात प्यार ऐसा करूँगा की तू देगी शाबाशी मिसाल मैं दूँगा अपने प्यार की तरह तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या तेरी ...
This articles are about lyrics of Krishna bhajan, Ram bhajan, Bhajan in Marathi, bhajans of Hindi films as well as Hanuman aarti, Lord Laxmi aarti and as many spiritual lyrics will get you in these articles